श्रद्धा : जो व्रत नहीं रख रहे, वे व्रतियों की कर रहे मदद
युवा जागृति मंच बजरंगपुरी द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। नहाय-खाय के दिन कद्दू एवं दातून और खरना के दिन रविवार को 601 व्रतियों के बीच सूप एवं पांच प्रकार के फल का वितरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि पहले अर्घ्य के दिन छठ व्रतियों को गंगा घाट तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए मंच के साथी तत्पर रहेंगे। मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था रहेगी। मौके पर बिहार-झारखंड कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आंचलिक आयुक्त सूरज शर्मा, मध्यप्रदेश के आंचलिक आयुक्त परितोष कुमार, मंच के संयोजक सुजीत चौधरी, अध्यक्ष जयप्रकाश पप्पू, कोषाध्यक्ष हरेराम राय, सचिव सर्वेश्वर कुमार, संस्थापक सदस्य एवं प्रवक्ता अनूप कुमार, अंजनी कुमार, अवध किशोर सिंह, शिवम कुमार, देबू कुमार, रानी चौधरी, उषा चौधरी आदि उपस्थित थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी छठव्रतियों के बीच सामग्री बांटी पटना। दरियापुर लंगर टोली चौराहा के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठव्रतियों के बीच सूप, दौरा, फल, नारयिल आदि बांटे। एकता कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि हर साल छठव्रतियों को पूजन सामग्री दी जाती है। छठ बहुत ही पवित्र पर्व है। इस मौके पर चिंटू भाई, फिरोज, पप्पू, दीपू, सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे। इधर, श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल मोड़ पर 251 छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया। पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, समाजसेवी मो. जावेद, सीपीआई नेता देवरतन प्रसाद, पप्पू गुप्ता, बिक्की अवस्थी, एजाजुद्दीन उर्फ सानू केसरी कुमार, मो. फिरोज, रमेश कुमार, सुबोध कुमार आदि ने कहा कि छठ पर्व महान पर्व है। हमलोग घूम-घूम कर छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। इधर, श्री श्री छठ पूजा समिति और जय माता दी क्लब द्वारा 51 छठ व्रतियों के बीच सूप-डाला, साड़ी, नारियल, अनानास, गागर नीबू, पत्तेदार अदरक, ईख, सेब, पान-सुपारी, अगरबत्ती, कपूर, माचिस और अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया। यह वितरण राजीवनगर में समाजसेवी अमन गुप्ता ने किया। श्री श्री छठ पूजा समिति, राजीवनगर के प्रमुख अमन गुप्ता ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा विगत चार दिनों से मोहल्ला की गलियों और सड़कों की साफ-सफाई, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। पूजन सामग्री के वितरण में विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, वार्ड पार्षद अमर कुमार, ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0