शेखपुरा जेल में कैदी की मौत, परिजनों का हंगामा:रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था, परिजनों ने कहा- मामले की जांच हो

Nov 3, 2025 - 16:30
 0  0
शेखपुरा जेल में कैदी की मौत, परिजनों का हंगामा:रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था, परिजनों ने कहा- मामले की जांच हो
शेखपुरा के स्थानीय मंडल कारा में रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 45 वर्षीय कैदी विनोद चौहान उर्फ वीपी चौहान की बीती रात मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर सोमवार को परिजनों और ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने कैदी की मौत को संदिग्ध बताते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। अचानक तबीयत खराब होने के बाद हुआ बेहोश जेल प्रशासन के अनुसार बीती रात वार्ड संख्या-12 में बंद विनोद चौहान की तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार न होने पर रात करीब डेढ़ बजे उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. कृष्ण मुरारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि कैदी को जेल से मृत अवस्था में ही लाया गया था। विनोद चौहान पिछले पांच वर्षों से रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। मृतक के पुत्र संन्यासी कुमार ने अपने पिता की मौत की गहन जांच की मांग की है। बताया गया है कि मृतक का सहोदर भाई ऋतुराज चौहान भी रेप के एक अन्य मामले में शेखपुरा जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद है। विनोद चौहान अरियरी प्रखंड के टाडा पर गांव निवासी पृथ्वीराज चौहान का पुत्र था। उधर, पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों की स्थानीय पत्रकारों और पुलिस के साथ भी झड़प हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News