वेतन के पैसे से भूमिहीन विद्यालय को दिलाई जमीन

Sep 5, 2025 - 04:30
 0  0
वेतन के पैसे से भूमिहीन विद्यालय को दिलाई जमीन
भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी कहते हैं- जब इंसान के मन में लगन और निष्ठा हो तो कुछ भी कर गुजरने की काबिलियत रखता है और अपने मुकाम को हासिल कर लेता है। हम बात कर रहे हैं जिले के सोनबरसा प्रखंड की शिक्षिका रंजीता कुमारी की। सिंहवाहिनी पंचायत की शिक्षिका रंजीता कुमारी 2007 में प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में पंचायत शिक्षिका के रूप में अपना योगदान देकर शिक्षा का अलख जगाने लगी। अपने वेतन के पैसों से भूमिहीन विद्यालय को जमीन उपलब्ध करायी। विद्यालय के कई छात्र आज उच्च पदों पर नौकरी कर विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं। इस दौरान यह विद्यालय स्थानीय राजनीत का शिकार भी हुआ, लेकिन सारी समस्याओं का डट कर मुकाबला करते हुए अपना सफर जारी रखी। 2022 में प्राथमिक विद्यालय छोटी सिंहवाहिनी में अपना योगदान देकर बच्चों में शिक्षा नीति के तहत उत्कृष्ट कार्य करते हुए बच्चों में सर्वांगीण विकास का मिसाल कायम किया है। बच्चों को प्रेरित करने के लिए अपने निजी कोष से तरह तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करती रहती है। जिसकी प्रशंसा ग्रामीण समेत क्षेत्र की जनता कर रही है। उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षिका रंजीता कुमारी को शिक्षा विभाग और अन्य संस्थानों द्वारा कई बार सम्मानित भी किया गया। पिछले कई वर्षों से महिला उत्थान के लिए काम किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News