'विपक्ष अल्पसंख्यक को डराना चाहता':समस्तीपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सांसद वीणा देवी ने कहा- महिलाएं एनडीए सरकार में सुरक्षित

Sep 16, 2025 - 16:30
 0  0
'विपक्ष अल्पसंख्यक को डराना चाहता':समस्तीपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सांसद वीणा देवी ने कहा- महिलाएं एनडीए सरकार में सुरक्षित
समस्तीपुर में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यकों का रुझान एनडीए की ओर आ गया है। जिस तरह से विपक्ष की ओर से मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सवाल उठाए गए थे, वैसी कोई भी चीज सामने नहीं आई। इसके बाद से अब अल्पसंख्यक यह समझ गए हैं कि उन्हें ठगने का काम किया जा रहा है। तेजस्वी और राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने कहा था कि अल्पसंख्यकों का नाम कट जाएगा, उन्हें देश से भगा दिया जाएगा। दोनों अल्पसंख्यकों में डर पैदा करना चाहते हैं लेकिन अल्पसंख्यक यह समझ गए हैं कि वह एनडीए सरकार में ही सुरक्षित है। विजय चौधरी मंगलवार को समस्तीपुर विधानसभा के एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि समस्तीपुर की 10 की 10 सीट एनडीए की झोली में जानी चाहिए। उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि बाहरी लोग आकर पूछेंगे कि आप वोट किसे दे रहे हैं तो आप लोग सीधा जवाब दें विकास को वोट दे रहे हैं। एनडीए सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं वैशाली की सांसद वीणा देवी ने कहा कि एनडीए सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं और एनडीए सरकार की ओर से लगातार महिलाओं के लिए रोजगार परख कार्यक्रमों की घोषणा की जा रही है। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने बल पर आगे बढ़ सकेंगी। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वह इधर-उधर ना देखें सीधा एनडीए को आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट करें। इस दौरान उन्होंने नीतीश और केंद्र सरकार की ओर से महिला को लेकर चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम की भी जानकारी दी। मेरिका जैसे देश भारत के सामने नतमस्तक समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने विकास की जो गंगा बहाई है। जिससे विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है। अमेरिका जैसे देश भारत के सामने नतमस्तक हैं। विदेश में चर्चा होने लगी है कि इतना गरीब देश अब इतना उन्नति कैसे कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यह नहीं देखना है कि उम्मीदवार किस दल का है हमें यह देखना है कि हम सब एनडीए हैं। बारिश के बीच डटे रहे कार्यकर्ता समस्तीपुर विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के बीच सुबह से बारिश होती रही, हालांकि बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। लोग बारिश में भी बड़ी संख्या में पटेल मैदान पहुंचे और अपने नेताओं को सुना। इस दौरान जगह-जगह जलजमाव की भी स्थिति हो गई। बावजूद कार्यकर्ता कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही लौटे। कार्यक्रम का संचालन जदयू जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News