लाल किला धमाके के बाद शिवहर में अलर्ट:नगर थाना अध्यक्ष ने लिया जायजा, वाहनों की ली गई तलाशी

Nov 11, 2025 - 10:30
 0  0
लाल किला धमाके के बाद शिवहर में अलर्ट:नगर थाना अध्यक्ष ने लिया जायजा, वाहनों की ली गई तलाशी
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद बिहार में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। घटना को देखते हुए शिवहर में भी सुरक्षा बलों ने जिले से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। जीरो माइल चौक, रजिस्ट्री ऑफिस चौक, पिपराही मोड़ और डुमरी रोड सहित पुराने शहर के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। देर रात से लेकर सुबह तक पुलिस टीमें लगातार शहर के भीतर पेट्रोलिंग कर रही हैं। नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें छोटे-बड़े वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। CAPF के जवान भी तैनात जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा, "तमाम अधिकारी फील्ड में हैं, हर वाहन की तलाशी ली जा रही है, सभी मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ (CAPF) की तैनाती कर दी गई है और कई स्तरों पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं और सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।" पुलिस अधीक्षक स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं और लगातार जिले के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। इस सुरक्षा सतर्कता के बीच, शिवहर जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है। 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News