लाखों की शराब बरामद, दो लग्जरी गाड़ियां जब्त, तस्कर फरार

Dec 2, 2025 - 00:30
 0  0
लाखों की शराब बरामद, दो लग्जरी गाड़ियां जब्त, तस्कर फरार

राजपुर. थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर दो लग्जरी कार से शराब लेकर आ रहे तस्करों की गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लाखों रुपये में बताया जा रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की सीमा से कई पेटियों में बंद शराब लग्जरी गाड़ी में लादकर जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश की. तभी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद थाना अध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी की टीम ने घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. तस्करों को इसकी भनक लगते ही वे सजग हो गये. जैसे ही उनकी गाड़ी सरेंजा गांव के नजदीक पहुंची पुलिस की गाड़ी देखते ही तस्कर गाड़ी छोड़ भाग निकले. जबकि इससे कुछ ही दूरी पर आगे चल रही गाड़ी चालक को भी भनक लग गयी और वह तेज भागने लगा तभी उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे किनारे जा लगी. इसका भी चालक भाग निकला. गाड़ी के पास पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर थाना ले गयी. पेटियों में बंद शराब की गणना के बाद 889.9 लीटर पाया गया. जिसे जब्त कर लिया गया. धंधे के उपयोग में लायी गयी दोनों गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. इस अभियान में अपर थाना अध्यक्ष शिव कुमार मण्डल, एसआइ सुभाष कुमार के अलावा अन्य लोग शामिल रहे. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post लाखों की शराब बरामद, दो लग्जरी गाड़ियां जब्त, तस्कर फरार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief