राहुल गांधी फाइनल करेंगे, पारस, सहनी और हेमंत की सीटें:BJP हर सीट पर 13 प्रत्याशियों की स्कैनिंग करेगी; पप्पू यादव ने फिर बांटे पैसे
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर नया जानकारी सामने आई है। राहुल गांधी तय करेंगे कि पशुपति पारस, मुकेश सहनी और झामुमो को बिहार विधानसभा में कितनी सीटें दी जाए। इसके लिए राजद, कांग्रेस और वाम दलों (माले, सीपीआई, सीपीएम) को अपनी सीटें कम करनी पड़ सकती हैं । टिकट दिल्ली में मंथन होगा। तेजस्वी यादव भी वहां जाएंगे। बैठक राहुल गांधी की देखरेख में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल भी रहेंगे। इंडिया अलायंस फुलप्रूफ रणनीति बना रहा है। उम्मीद है कि आमने-सामने की लड़ाई होगी। शनिवार को 1 पोलो रोड में कांग्रेस और राजद के बीच तीसरी अनौपचारिक इंटरनल बैठक हुई। बैठक में राजद से तेजस्वी और संजय शामिल हुए। कांग्रेस से कृष्णा अल्लावरु और राजेश राम मौजूद रहे। करीब दो घंटे बाद वीआईपी नेता मुकेश सहनी भी पहुंचे। चर्चा मुख्य रूप से उन सीटों पर हुई जहां 2020 में महागठबंधन हारा था। इन सीटों में से कितनी सीटें मुकेश सहनी, पशुपति पारस और हेमंत सोरेन को दी जाए। यही मुद्दा रहा। सीट टू सीट चर्चा हुई। जोर रहा कि उम्मीदवारों की ताकत के हिसाब से सीटें बंटें। इससे सहनी, पारस और सोरेन की सीटें भी तय करने में आसानी होगी। कांग्रेस की सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक 9 सितंबर को दिल्ली में संभावित है। यह कमेटी सीटों और उनके उम्मीदवारों के अंतिम रूप से चयन के लिए जिम्मेवार है। एक सीट पर 11 से 13 प्रत्याशियों की स्कैनिंग करेगी बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में भाजपा का मूल मंत्र है- जो जितने योग्य होगा, वह प्रत्याशी बनेगा। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद भाजपा करीब 1300 संभावित प्रत्याशियों की स्कैनिंग करेगी। भाजपा ने 2020 की तुलना में 2025 में 30% अधिक सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में प्रत्याशियों के चयन में बूथ से लेकर जिला स्तर तक फीडबैक लिया जाएगा। पार्टी प्रत्येक सीट पर ऐसे प्रत्याशी को टिकट देगी, जिसे 100% जीतने की संभावना हाेगी। इसके लिए प्रत्येक सीट पर 11 से 13 प्रत्याशियों की स्कैनिंग होगी। अंतिम में 3 प्रत्याशियों का चयन कर उनकी फाइल दिल्ली भेजी जाएगी। दिल्ली में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही अंतिम फैसला लेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद ही प्रत्याशियों के चयन की सक्रियता बढ़ेगी। बायोडाटा में नाम, काम, अनुभव की जानकारी होगी प्रत्येक प्रत्याशी अपना बायोडाटा तैयार कर सीट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी करेंगे। बायोडाटा में नाम, काम, अनुभव की जानकारी देनी जरूरी है। निवास स्थान और कब से निवास कर रहे हैं, इसके बारे में भी लिखना होगा। साथ ही राजनीतिक अनुभव, संगठन या मौजूदा पार्टी में कब से काम कर रहे हैं। किन-किन पदों पर रहे हैं, इसकी भी जानकारी देनी होगी। बाढ़ पीड़ितों के बीच पप्पू यादव ने बांटे पैसे पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शनिवार देर रात बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचे। रुपौली के मोहनपुर पंचायत पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मिले और उनकी आर्थिक मदद की। 500 से अधिक लोगों के बीच रुपए और सूखा राशन बांटा। हर हालत में साथ खड़े रहने और आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया और कहा कि जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0