यूपी के किसानों से सीखा गुर, अब रेत की परत पर खुद उगा रहे हरा सोना
बालू की परत वाले भूमि में धान-गेहूं की फसल नहीं हो पाती है. रेत वाली इस भूमि में खर और गुरहन उगता रहता है. क्षेत्र के उत्साही किसान अपने परिश्रम से बेकार पड़े बालू की परत पर फसल उगाने में कामयाब हो रहे हैं.
What's Your Reaction?