युवक की मौत पर NH-227 जाम:सीतामढ़ी में बाइक की चपेट में आने से हादसा, परिजन-ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Dec 19, 2025 - 07:30
 0  0
युवक की मौत पर NH-227 जाम:सीतामढ़ी में बाइक की चपेट में आने से हादसा, परिजन-ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सीतामढ़ी के चोरौत प्रखंड में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-227 पर शव रखकर घंटों चक्का जाम किया गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। मृतक की पहचान चन्द्रसेना गांव निवासी रासबिहारी दास के 25 वर्षीय बेटे दीपेश दास के रूप में हुई है। दीपेश 8 दिसंबर को गैस गोदाम के पास एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे चोरौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से नाजुक हालत में पटना रेफर किया गया। कई दिनों तक इलाज के बाद बुधवार देर रात दीपेश दास का निधन हो गया। सड़क जाम कर टायर जलाए परिजन गुरुवार को युवक का शव गांव पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। दोपहर करीब दो बजे भिट्ठा मोड़–चोरौत मार्ग पर चन्द्रसेना गांव के समीप शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांस-बल्ली से सड़क जाम की और टायर जलाए। उनकी मुख्य मांगें आरोपी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देना थीं। चक्का जाम के कारण एनएच-227 पर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए, जिससे यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारी वरीय अधिकारियों की उपस्थिति और घटनास्थल पर ही मुआवजे की घोषणा की मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद प्रशासन के आश्वासन पर शाम में जाम समाप्त हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News