मोतिहारी के लोगों को जल्द मिलेगी वाटर मेट्रो:मंत्री जीवेश मिश्रा बोले,मोतीझील बनेगा पर्यटन का केंद्र,युवाओं को मिलेगा रोजगार

Oct 6, 2025 - 12:30
 0  0
मोतिहारी के लोगों को जल्द मिलेगी वाटर मेट्रो:मंत्री जीवेश मिश्रा बोले,मोतीझील बनेगा पर्यटन का केंद्र,युवाओं को मिलेगा रोजगार
मोतिहारी शहर में वाटर मेट्रो परियोजना शुरू करने की पहल तेज हो गई है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपने मोतिहारी दौरे के दौरान इस योजना का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि, मोतिहारी की भौगोलिक बनावट वाटर मेट्रो के लिए उपयुक्त है। मंत्री मिश्रा ने मोतीझील को पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि, शहर के बीचोंबीच स्थित मोतीझील की भौगोलिक संरचना इसे खास बनाती है, लेकिन अब तक इसका सही उपयोग नहीं हो पाया है। बढ़ेगी शहर की सुंदरता वाटर मेट्रो के शुरू होने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। सरकार की प्राथमिकता मोतीझील को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बनाकर पर्यटकों के लिए नया केंद्र बनाना है। 150 करोड़ रुपये की योजनाओं जनता को दीं अपने दौरे के दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा ने लगभग 150 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है। मिश्रा ने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार के तालमेल से बिहार में 12 हजार करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले एक लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं। नीतीश कुमार "बिहार का विश्वकर्मा" मंत्री ने नीतीश कुमार को "बिहार का विश्वकर्मा" बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "देश का विश्वकर्मा" कहा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। मंत्री के इस दौरे से मोतिहारी के लोगों में नई उम्मीद जगी है। उनका मानना है कि वाटर मेट्रो परियोजना से शहर की पहचान बदलेगी और मोतीझील बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक नई ऊँचाई प्राप्त करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News