मुजफ्फरपुर में फूड प्वाइजनिंग से युवती की मौत:एक परिवार के 6 लोग बीमार, उल्टी-दस्त होने के बाद अस्पताल में चल रहा इलाज

Sep 8, 2025 - 20:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में फूड प्वाइजनिंग से युवती की मौत:एक परिवार के 6 लोग बीमार, उल्टी-दस्त होने के बाद अस्पताल में चल रहा इलाज
मुजफ्फरपुर में सोमवार को फूड प्वाइजनिंग से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के 6 लोग बीमार हो गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुसहरी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। मृतका टुनटुन माझी की बेटी वीणा देवी (22) है। एक के परिवार ने कहा कि सभी ने खीर खाई। सबसे पहले बच्चों की तबीयत बिगड़ी। उसके बाद बड़ों की हालत भी खराब हो गई। बीमार हुए लोगों को उल्टी-दस्त होने लगा था। अभी इनकी स्थिति ठीक है। मेडिकल टीम गांव में कैप कर रही सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है। कैंप लगाकर जांच कर रही है। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और खाने-पीने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने कहा सूचना मिली थी कि मणिका गांव में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। इसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग बीमार हुए हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। मरीजों का इलाज कराया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। स्थिति फिलहाल सामान्य है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News