मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी काला बिल्ला लगाया
भास्कर न्यूज| शिवहर नगर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर काला बिल्ला लगाकर अपने नियमित वेतनमान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि वे वर्षों से अपनी सेवा दे रहे है, लेकिन अब तक उन्हें स्थायी वेतनमान का लाभ नहीं मिला है। इस कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यपालक सहायकों ने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न कर्मियों को नियमित करने की घोषणाएं की जाती है। परंतु, उनके साथ अब तक न्याय नहीं हुआ है। वेतनमान नहीं मिलने से उनके पारिवारिक जीवन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे चरणबद्ध आंदोलन को तेज करेंगे। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन केवल अपने अधिकारों को पाने के लिए है, किसी प्रकार की कार्य में बाधा डालने का उद्देश्य नहीं है। कर्मचारियों ने आशा जताई कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेगी और जल्द ही नियमित वेतनमान देने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी। इससे कर्मचारियों में कार्य के प्रति और अधिक उत्साह और संतोष की भावना जागृत होगी। इस दौरान जिला सचिव दयाशंकर प्रसाद, बबलू कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, गणेश कुमार, सोनू कुमार रजक, कृष्ण नंदन कुमार, आलोक कुमार आदि थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0