मधेपुरा में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस बोली-डकैती और चोरी के बाद नेपाल भाग जाता था, 15 मामलों में था वांछित
मधेपुरा के शंकरपुर थाना पुलिस ने STF के सहयोग से टॉप-10 सूची में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी के निर्देश और एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान बलवंत सरदार को उसके गांव से ही धर दबोचा गया। गिरफ्तार बदमाश बलवंत सरदार बरियाही वार्ड-12 निवासी गुमेश सरदार का बेटा है। वह डकैती, लूट, गृहभेदन सहित कई संगीन मामलों में वांछित था। हथियार का भय दिखाकर डकैती, चोरी करता था थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बलवंत सरदार का एक गिरोह सक्रिय था, जो शंकरपुर के साथ-साथ सुपौल, अररिया और अन्य जिलों में हथियार का भय दिखाकर डकैती, चोरी और गृहभेदन जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह बंद घरों व दुकानों को ताला काटने वाली मशीन से तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी कर लेता था और बाद में सीमावर्ती जिलों व नेपाल में छिप जाता था। गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। बलवंत सरदार पर कुल 15 मामले दर्ज हैं। सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना में 4, जदिया में एक, राघोपुर में एक, अररिया के भरगामा में एक, फारबिसगंज में एक, शंकरपुर में एक और कुमारखंड में एक शामिल हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0