मधेपुरा के 2 प्रखंडों में 7 घंटे का पावर कट:सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कटौती, जीतापुर पावर स्टेशन पर होगा मेंटेनेंस

Dec 17, 2025 - 07:30
 0  0
मधेपुरा के 2 प्रखंडों में 7 घंटे का पावर कट:सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कटौती, जीतापुर पावर स्टेशन पर होगा मेंटेनेंस
मधेपुरा के मुरलीगंज एवं कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतापुर पावर स्टेशन में 33 हजार केवीए लाइन से संबंधित आवश्यक मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य किया जाना है। इस कारण जीतापुर पावर स्टेशन से संचालित होने वाली सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जेई सुजीत कुमार ने बताया कि जीतापुर पावर स्टेशन में 33 हजार केवीए लाइन से संबंधित आवश्यक मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य किया जाना है। समय पर मेंटेनेंस कार्य होते है आवश्यक इस कार्य के तहत तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति को अधिक सुरक्षित, सुदृढ़ और निर्बाध बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस तरह के मेंटेनेंस कार्य आवश्यक होते हैं, ताकि फॉल्ट, ट्रिपिंग और अनावश्यक बिजली कटौती की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। जेई ने कहा कि मरम्मत कार्य के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा। विभाग का प्रयास रहेगा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा कर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाए। हालांकि, तकनीकी कारणों या मौसम की स्थिति के अनुसार समय में आंशिक परिवर्तन की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है। मोबाइल-इनवर्टर चार्ज कर लेने की सलाह उन्होंने मुरलीगंज एवं कुमारखंड प्रखंड के सभी घरेलू एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे प्रस्तावित बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक बिजली से जुड़े कार्य पहले ही निपटा लें। विशेष रूप से जलापूर्ति, मोबाइल चार्जिंग, इनवर्टर एवं अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था समय रहते कर लेने की सलाह दी गई है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अस्थायी असुविधा के बदले भविष्य में बेहतर, स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। विभाग का दावा है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News