मधुबनी में चाकू मारकर युवक की हत्या:घटनास्थल पर 4 थानों की पुलिस तैनात, आरोपी गिरफ्तार

Sep 6, 2025 - 08:30
 0  0
मधुबनी में चाकू मारकर युवक की हत्या:घटनास्थल पर 4 थानों की पुलिस तैनात, आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के चौहटा गांव में शुक्रवार रात एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहम्मद महफूज (30) के रूप में हुई है। घटना रात 9:45 बजे की है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मनान उर्फ गोरे (22 ) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। बेनीपट्टी डीएसपी अमित कुमार के अनुसार, यह घटना आपसी दुश्मनी का परिणाम है। आरोपी ने मृतक की जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। 30 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी थाना पुलिस, क्यूआरटी टीम, डीएसपी मुख्यालय और सीडीपीओ सदर-01 मौके पर पहुंचे। औंसी, पौताना और आसपास के थानों की पुलिस भी 30 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है। गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर चार थानों की पुलिस तैनात की गई है। एफएसएल टीम साक्ष्यों की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News