मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रशासन अलर्ट

Nov 7, 2025 - 04:30
 0  0
मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रशासन अलर्ट
भास्कर न्यूज |सिकटा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तरह गंभीर है। आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है। वरीय अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं, ताकि किसी भी स्तर पर चूक न हो। नीचे से लेकर ऊपर तक सभी अधिकारी और कर्मी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का मॉनिटरिंग कर तैयारी पूरी कर चुके हैं। इसी कड़ी में इस बार मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की योजना है। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अभी तक स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित कोई औपचारिक निर्देश नहीं मिला है, लेकिन केंद्र स्तर पर वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हीलचेयर की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनवर अहमद ने बताया कि गुरुवार को केंद्र पर दो व्हीलचेयर पहुंची हैं। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि इन्हें किन मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा। बीते चुनाव में केवल एक व्हीलचेयर उपलब्ध थी, जिसे मॉडल बूथ पर लगाया गया था। जानकारी के अनुसार, ऐसे मतदाता जो पैरों पर चलने में असमर्थ हैं, उनके लिए यह व्हीलचेयर काफी मददगार साबित होगी। मतदान के दिन उन्हें इस पर बैठा कर आसानी से मतदान कराया जाएगा। प्रशासन का दावा है कि इस बार हर मतदाता को सुविधाजनक और सुगम मतदान अनुभव दिलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News