भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, अपनाएं सुरक्षा उपाय

Jan 24, 2026 - 18:30
 0  0
भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, अपनाएं सुरक्षा उपाय

भूकंप सुरक्षा पखवारे के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित रामपुर. भूकंप सुरक्षा पखवारा का आयोजन 15 से 28 जनवरी तक किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को भूकंप से बचाव व सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना है. इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव की अध्यक्षता व सीओ अनु कुमारी की देखरेख में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में सीओ अनु कुमारी द्वारा भूकंप से बचाव के लिए कई आवश्यक जानकारियां दी गयीं. उन्होंने मुख्य रूप से बताया कि भूकंप के झटके रुकने व सुरक्षित बाहर निकलने की पुष्टि होने तक घर के अंदर ही रहें, क्योंकि हिलने-डुलने से चोट लगने की संभावना अधिक होती है. झटके रुकने के बाद यदि आप बाहर जाते हैं, तो इमारत से तुरंत दूर हट जायें ताकि गिरते मलबे से चोट न लगे. सीओ ने यह भी बताया कि यदि आप घर के अंदर हैं, तो डेस्क, टेबल, बिस्तर या दरवाजों के नीचे, दीवारों व सीढ़ियों के पास शरण लें. कांच के दरवाजों व खिड़कियों से दूर रहें. भगदड़ से बचने के लिए इमारत से बाहर निकलने की जल्दबाजी न करें. यदि आप बाहर हैं, तो इमारतों व बिजली के तारों से दूर हट जायें. इस दौरान सुरक्षा व बचाव संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण बातें बतायी गयीं. मौके पर बीडीसी जहांगीर अंसारी, मुखिया श्रीकांत पासवान सहित दर्जनों प्रतिनिधि व अन्य कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, अपनाएं सुरक्षा उपाय appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief