भागलपुर में वेलफेयर एसटी हॉस्टल का औचक निरीक्षण:गंदगी फैलाने पर छात्र का फटकार; सुपरिटेंडेंट ने अटेंडेंस रजिस्टर खंगाला, मेस की गुणवत्ता की जांच

Nov 17, 2025 - 09:30
 0  0
भागलपुर में वेलफेयर एसटी हॉस्टल का औचक निरीक्षण:गंदगी फैलाने पर छात्र का फटकार; सुपरिटेंडेंट ने अटेंडेंस रजिस्टर खंगाला, मेस की गुणवत्ता की जांच
भागलपुर में रविवार देर रात राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या-3(वेलफेयर एसटी हॉस्टल) का अधीक्षक ने निरीक्षण किया। छात्रावास अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले मेस में भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई को जांचा। किचन और डाइनिंग स्पेस की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद दोनों फ्लोर पर स्थित सभी कमरों का निरीक्षण किया। छात्रों की उपस्थिति दर्ज किया। जांच के दौरान टॉप फ्लोर पर कमरे के बाहर कचरा मिलने पर उन्होंने संबंधित छात्र को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि डस्टबिन कमरे के बगल में लगा है, इसके बाद भी बाहर कचरा फेंकना अनुशासनहीनता है। भविष्य में ऐसी गलती पर कार्रवाई तय है। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने छात्रों से उनके दैनिक जीवन, पढ़ाई और हॉस्टल से जुड़ी समस्याएं भी सुनीं। कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान कराया। डॉ. दिनकर ने छात्रों की उपस्थिति पंजी, विजिटर रजिस्टर और कर्मियों के अटेंडेंस रजिस्टर की भी जांच की। साथ ही गार्ड को ड्यूटी पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News