भागलपुर में जीविका दीदियों का हंगामा:सीएम पुष्पा को हटाने का विरोध, सीसी कुंदन कुमार पर मनमानी का आरोप

Sep 9, 2025 - 16:30
 0  0
भागलपुर में जीविका दीदियों का हंगामा:सीएम पुष्पा को हटाने का विरोध, सीसी कुंदन कुमार पर मनमानी का आरोप
पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को दर्जनों जीविका दीदियों ने जमकर हंगामा किया और अपने ही विभाग के सीसी कुंदन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। जीविका दीदियों ने पीरपैंती प्रमुख रश्मि कुमारी को आवेदन देकर अपनी मांग रखी।आरोप लगाने वाली दीदियों का कहना है कि कुंदन कुमार मनमानी कर रहे हैं और जबरन सीएम पुष्पा कुमारी को पद से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान सभी दीदियों ने एक सुर में कहा कि की हमारी सीएम पुष्पा कुमारी ही रहेंगी।" यहां तक कि आरोप यह भी लगाया गया कि कुंदन कुमार सुंदर और लिपस्टिक लगाने वाली महिलाओं को सीएम बनाने की कोशिश करते हैं।सीएम पुष्पा कुमारी ने कहा कि पिछले 10 साल से मैं 14 ग्रुप का संचालन कर रही हूं। यह हमारे लिए परिवार जैसा है। कुछ लोग ग्रुप से लोन लिए थे, लेकिन अब किस्त चुकाने से बच रहे हैं। इसी बहाने विभाग ने मुझे हटाने का फैसला किया है। सीसी कुंदन कुमार कभी भी विभागीय गतिविधियों की जानकारी हमें नहीं देते।आरोपों पर सफाई देते हुए सीसी कुंदन कुमार ने कहा, "मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप पूरी तरह झूठे हैं। सीएम का चयन और हटाना केवल ग्रुप की महिला सदस्यों का अधिकार है। 14 ग्रुपों में 140 सदस्य हैं, जिनमें से दो-तिहाई सदस्य सीएम को हटाने के पक्ष में हैं। मेरा इसमें कोई व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं है।बीपीएम ने कहा कि यह पूरी तरह ग्रुप का आंतरिक मामला है। नियम के अनुसार, सीएम का चयन और हटाना केवल ग्रुप की दीदियों का अधिकार है। जो महिलाएं प्रखंड मुख्यालय आई थीं, वे दूसरे ग्रुप की थीं और उनका पुष्पा कुमारी से कोई सीधा संबंध नहीं है। विभाग का मानना है कि जो सीएम अच्छा काम करेगी और दीदियों की समस्याओं का समाधान करेगी, वही बनी रहेगी। ग्रुप का लाखों रुपये का लोन डूब रहा है और बार-बार चेतावनी के बावजूद पुष्पा कुमारी ने संज्ञान नहीं लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News