भभुआ विधायक से लोगों ने मांगा 5 साल का हिसाब:चुनाव प्रचार के दौरान विरोध, लोगों ने पूछा जीतने के बाद कितनी बार आए; वीडियो वायरल

Oct 24, 2025 - 20:30
 0  0
भभुआ विधायक से लोगों ने मांगा 5 साल का हिसाब:चुनाव प्रचार के दौरान विरोध, लोगों ने पूछा जीतने के बाद कितनी बार आए; वीडियो वायरल
कैमूर के भभुआ विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक भरत बिंद को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। एक युवक ने उन्हें गांव में रोककर उनके पांच साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए। यह घटना तब हुई जब विधायक अपने समर्थकों के साथ गांव का भ्रमण कर रहे थे। युवक ने विधायक से पूछा, "जब आप चुनाव जीते थे, तब पांच साल कहां थे?" उसने अपना नाम रमाशंकर और पिता का नाम श्यामसुंदर बिंद बताया। युवक ने विधायक से यह भी पूछा कि वे लोगों की समस्या सुनने के लिए कितनी बार गांव आए। लोगों ने पूछा जीतने के बाद कितनी बार आए विधायक भरत बिंद ने जवाब में कहा कि वह इस गांव में कम से कम दस बार आ चुके हैं। हालांकि, भीड़ ने उनके इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने विधायक को कभी गांव में नहीं देखा। इस दौरान मौके पर कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया। वीडियो में यह भी देखा गया कि विधायक भरत बिंद ने हाथ से इशारा कर वीडियो बंद करने को कहा। लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा और वीडियो बंद नहीं किया। इसके बाद वीडियो अचानक समाप्त हो गया। विकास के दावों पर सवाल खड़े किए स्थानीय लोगों का मानना है कि इस घटना ने विधायक के विकास के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में नाराजगी साफ दिख रही है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भरत बिंद के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना मतदाताओं में बढ़ती जवाबदेही की भावना को दर्शाती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News