बेलदौर में आकाशीय बिजली की चपेट आए दंपति:खेत में काम करते समय पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल, परिजनों में कोहराम मचा

Sep 9, 2025 - 20:30
 0  0
बेलदौर में आकाशीय बिजली की चपेट आए दंपति:खेत में काम करते समय पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल, परिजनों में कोहराम मचा
खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। बेला नौवाद पंचायत के वार्ड नंबर 8 के राजेश शर्मा और उनकी पत्नी ज्योति देवी खेत में धान काटने और घास लाने गए थे। सुबह करीब 5:30 बजे उदहा बहियार में आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से ज्योति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश शर्मा को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के निर्देश पर एसआई राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेलदौर सीओ अमित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को 24 घंटे के भीतर आपदा राहत राशि देने की बात कही। पंचायत के मुखिया गौरी शंकर शर्मा और लोजपा नेता गौतम पासवान ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बिहार सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। मृतका के छोटे बच्चों की स्थिति दयनीय है। मां के जाने से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News