बेतिया में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की नई तारीख:4 से 6 अक्टूबर तक होगा आयोजन, 25 सितंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
पश्चिम चंपारण जिले में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथियां बदल गई हैं। पहले यह 15 से 17 सितंबर के बीच होनी थी। अब परीक्षा कार्यक्रम को देखते हुए इसे 4 से 6 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने निबंधन की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक बढ़ा दी है। प्रतियोगिता के विभिन्न खेल अलग-अलग स्थानों पर होंगे। महाराजा स्टेडियम में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, कबड्डी, साइकिलिंग और सेपक टाकरा होंगे। खेल भवन में वुशू, योग, शतरंज, टेबल-टेनिस, कुश्ती, तलवारबाजी, कराटे और भारोतोलन का आयोजन होगा। एम.जे.के. कॉलेज मैदान में फुटबॉल होगा। आर.एल.एस.वाई. कॉलेज में बास्केटबॉल खेला जाएगा। इंडोर बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन और बड़ा रमना मैदान में क्रिकेट की चयन प्रतियोगिता होगी। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि कम टीमों वाली खेल विधाओं में ओपन ट्रायल से खिलाड़ियों का चयन होगा। खिलाड़ियों को सभी दस्तावेज विद्यालय प्रधानाध्यापक से प्रमाणित करवाकर फॉरवर्डिंग लेटर के साथ जमा करने होंगे। हाथों-हाथ कोई दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए है। प्रतिभागियों की उम्र 31 दिसंबर 2025 की स्थिति के अनुसार मानी जाएगी। जिला प्रशासन और खेल विभाग ने प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0