बेगूसराय में फूल तोड़ने पर नाबालिग को मार डाला:शुक्रवार सुबह बेहरमी से पिटाई की गई थी पिटाई, इलाज के दौरान सोमवार को मौत

Sep 29, 2025 - 20:30
 0  0
बेगूसराय में फूल तोड़ने पर नाबालिग को मार डाला:शुक्रवार सुबह बेहरमी से पिटाई की गई थी पिटाई, इलाज के दौरान सोमवार को मौत
बेगूसराय में दुर्गा पूजा के लिए फूल तोड़ने के कारण पीटकर अधमरा किए गए नाबालिग लड़के की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत-2 स्थित बरियाही गांव की है। मृतक बरियाही गांव के रहने वाले राम ईश्वर यादव का पुत्र मानव कुमार (11 वर्ष) है। मृतक के रिश्तेदार दादी रिंकू देवी ने बताया कि मानव शुक्रवार की सुबह में 3-4 बच्चों के साथ बरियाही में ही घर से थोड़ी दूर गया था। फूल तोड़ने के दौरान मकान मालिक की नजर उन पर पड़ गई। गुस्साए मकान मालिक ने बच्चों को पकड़ने का प्रयास किया तो तीन बच्चे तो भाग गए, लेकिन मानव पकड़ा गया। कमरे में बंद कर लोहे के रॉड से पिटाई की, गर्दन मरोड़कर दिया आरोपी ने उसे घर के अंदर कमरे में बंद कर लोहे के रॉड से जमकर पिटाई की, गर्दन मोड़कर दिया। घायल हालत में मानव किसी तरह घर लौटा, लेकिन उसने शुरुआत में चोट के संबंध में कुछ नहीं बताया। मृतक मानव के पिता राम ईश्वर यादव ने बताया कि मानव पेट दर्द की शिकायत लेकर घर आया था। हमने सोचा मामूली बात है, लेकिन साथ गए अन्य बच्चों ने बताया कि फूल तोड़ते उसे पकड़कर मारा गया तो सच्चाई सामने आई। मरने से पहले कल मानव ने बताया था कि उसे पकड़ कर किस कदर बुरी तरह पीटा गया है। सपने में भी नहीं सोचा था कि फूल तोड़ने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी। चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला शुक्रवार को उसे इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही लोग काफी आक्रोशित हो गए, हालांकि सूचना मिलते ही चकिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। मृतक के पिता ने बरियाही गांव के चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि परिजनों द्वारा फुल तोड़ने के कारण हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया गया है। मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा‌।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News