'बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है':आरजेडी प्रत्याशी आलोक मेहता ने एनडीए को घेरा, कहा- तेजस्वी के नेतृत्व में बदलाव की हवा चल रही है

Nov 2, 2025 - 10:30
 0  0
'बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है':आरजेडी प्रत्याशी आलोक मेहता ने एनडीए को घेरा, कहा- तेजस्वी के नेतृत्व में बदलाव की हवा चल रही है
समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने एनडीए पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर मतदाताओं को परेशान किया गया है। लेकिन इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बदलाव की हवा चल रही है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है। रोड शो के बाद शनिवार रात मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में 10 साल के दौरान उजियारपुर में विकास की लंबी लकीर खींची गई है। 267 सड़कों का निर्माण कराया गया। बच्चों को पढ़ने के लिए 22 पुस्तकालय खोले गए हैं। इसके अलावा शादी समारोह में गांव के लोगों को परेशानी नहीं हो इसके के लिए 22 सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया गया। ग्रामीण इलाकों में बच्चों को पढने के लिए 116 स्थानों पर सामुदायिक अध्ययन स्थल (चबूतरा)का निर्माण कराया गया है। कर्पूरी ठाकुर के नाम पर 250 लोगों के बैठने की क्षमता वाला हॉल का निर्माण कराया गया। अब तीसरी बार जीत होने पर दलसिंहसराय में एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराएंगे। इसके साथ ही विकास की लकीरों को आगे बढाएंगे। एनडीए पर आरजेडी प्रत्याशी ने साधा निशाना राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने आगे का कि एसआईआर के माध्यम से चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार में विदेशी घुसपैठी है। लेकिन एक भी विदेशी घुसपैठी के बारे में चुनाव आयोग ने जानकारी नहीं दी है। एनडीए सरकार सिर्फ भावना भड़काकर लोगों को तोड़ना चाह रहे थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News