बिहार अंडर-17 टीम ने जीता कांस्य पदक:69वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान, पटना में सम्मान

Dec 3, 2025 - 08:30
 0  0
बिहार अंडर-17 टीम ने जीता कांस्य पदक:69वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान, पटना में सम्मान
कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार की अंडर-17 बालक टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है। टीम ने देश भर की कई मजबूत टीमों को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोच व मैनेजर संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में बिहार की टीम ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई और शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस जीत के बाद टीम का पटना लौटने पर अभिनंदन किया गया। दानापुर स्टेशन पर टीम के पहुंचने पर हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के अधिकारी राणा प्रताप सिंह, विक्की कुमार, आईएस कोच संजीव कुमार और अकेडमी कोच शाहिद हुसैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इसके बाद, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में सभी खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को सम्मानित किया। उन्हें किटबैग और मोमेंटो भेंट किए गए। कोच को राजकीय खेल सम्मान से किया सम्मानित महानिदेशक रविंद्र संकरण ने घोषणा की कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों और कोच को राजकीय खेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी बिहार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में कन्हैया कुमार, श्रीराम जी, अमर कुमार, मोहम्मद इफ्तिखार, माजीद, कृष राज, दयाशंकर, पवन कुमार, सुजल कुमार, अल्तमस हुसैन, समीर रैन, सिंटू कुमार, देव कुमार, आनंद कुमार, अभिषेक कुमार, हर्षित झा और सूरज कुमार शामिल थे। कोच विवेक कुमार और हेड ऑफ डेलिगेशन सह दल प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा को भी सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News