बांकुड़ा : फारवर्ड ब्लॉक की कर्मी सभा आयोजित
बांकुड़ा.
आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव को सामने रखते हुए बांकुड़ा जिला फारवर्ड ब्लॉक की ओंदा शाखा के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण कर्मी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा का शुभारंभ शहर परिक्रमा और एक झंडा रोहन के साथ हुआ. यह कर्मी सभा बांकुड़ा जिले के ओंदा थाना अंतर्गत ओंदा हाइस्कूल के परिसर में आयोजित की गयी थी.प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
सभा में पार्टी के बंगाल राज्य समिति के महासचिव नरेन चट्टोपाध्याय और बांकुड़ा जिले के पर्यवेक्षक तथा पार्टी के राज्य सचिवालय के सदस्यों में से एक डॉ असीम सिन्हा की विशेष उपस्थिति रही. इस दौरान ओंदा विधानसभा और विधानसभा-आधारित कार्यकर्ताओं की एक अखिल भारतीय बैठक हुई.विशाल जुलूस का आयोजन
बैठक से पहले ओंदा बाजार के चारों ओर एक सुसज्जित जुलूस निकाला गया. सभा में उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं में पार्टी के राज्य सचिवालय के सदस्यों में से एक और ओंदा विधानसभा के पूर्व विधायक तारापद चक्रवर्ती, पार्टी की बांकुड़ा जिला समिति के महासचिव कॉमरेड असित शर्मा, अध्यक्ष कॉमरेड जयदेव घोष, सह-अध्यक्ष कॉमरेड विश्वजीत सिन्हा, जिला सचिवालय के सदस्य श्यामापद डांगर, गुरुदास गांगुली, अनुल खान, चंडी मंडल, पथिक डांगर, शौविक विश्वास और अन्य नेतागण शामिल थे.
कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक में ओंदा विधानसभा के विभिन्न भागों से 250 से अधिक कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बांकुड़ा : फारवर्ड ब्लॉक की कर्मी सभा आयोजित appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0