बछवाड़ा में युवती की संदिग्ध मौत:फंदे से लटका मिला शव, थानाध्यक्ष बोले- भिन्न पहलुओं पर छानबीन हो रही है

Aug 3, 2025 - 16:30
 0  0
बछवाड़ा में युवती की संदिग्ध मौत:फंदे से लटका मिला शव, थानाध्यक्ष बोले- भिन्न पहलुओं पर छानबीन हो रही है
बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में शनिवार की शाम एक युवती ने साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव निवासी महेश महतो की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय सरपंच रविंदर चौधरी और अन्य लोगों ने बताया कि माता-पिता के बीच विवाद के बाद कोमल अपनी मां उषा देवी के साथ नाना सत्यनारायण महतो के घर रह रही थी। कोमल की शादी उसके नाना और मामा ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बलीपुर गांव निवासी बुद्धन महतो के पुत्र राकेश कुमार से दो महीने पहले तय की थी। शादी नवंबर में होनी थी और सगाई के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था,लेकिन घटना से पहले मंगेतर से बात करने के बाद युवती ने साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। घटना का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बछवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है। पुलिस घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News