बक्सर में ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस:इस्लामिक झंडों के साथ हजारों लोग हुए शामिल, जुलूस मार्ग पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
बक्सर में पैगंबर मोहम्मद का 1500वां जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिले की मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों को आकर्षक रूप से सजाया गया। सुबह से ही विभिन्न स्थानों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस सारीमपुर से शुरू होकर नया बाजार, थाना रोड और खलासी मोहल्ला होते हुए दरिया शहीद बाबा की मजार पर समाप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने तिरंगे और धार्मिक झंडे लहराए। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोग पारंपरिक कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने नजर आए। बच्चे और युवा नारे लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे। लोगों ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। सिमरी बाजार में यातायात प्रभावित रहा। पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए। एसडीओ अविनाश कुमार, नगर थानाध्यक्ष और डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार चौक-चौराहों पर मौजूद रहे। जुलूस मार्ग पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नगर परिषद ने जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने दुनिया को अमन और शांति का संदेश दिया था। कार्यक्रम में नसीम, कल्लू, लल्लू, लाल बाबू, मुस्ताक समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। हर जुबां पर मुबारकबाद थी और सोशल मीडिया पर भी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे। बक्सर में ईद मिलादुन्नबी का यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक उत्सव रहा, बल्कि सामाजिक एकता, शांति और सद्भावना का प्रतीक बनकर पूरे शहर में एक सकारात्मक संदेश छोड़ गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0