बक्सर के रण में किसका होगा कब्जा? 4 सीटों पर महागठबंधन का दबदबा, क्या कहती है जनता

Oct 17, 2025 - 12:30
 0  0
बक्सर के रण में किसका होगा कब्जा? 4 सीटों पर महागठबंधन का दबदबा, क्या कहती है जनता
बिहार चुनाव का रंग अब बक्सर में भी चढ़ चुका है. धार्मिक और ऐतिहासिक पहचान वाला यह जिला अब राजनीतिक रणभूमि में बदल गया है. यही बक्सर भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली और विश्वामित्र की तपोस्थली रहा है. यहीं चौसा का प्रसिद्ध युद्ध हुआ था, जिसमें शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया था. अब सवाल यह है कि इस चुनावी रण में कौन टिकेगा और कौन मैदान छोड़ भागेगा. बक्सर जिले की चारों सीटें फिलहाल महागठबंधन के कब्जे में हैं. इस बार एनडीए पर दबाव है कि अगर सत्ता में वापसी करनी है तो यहां सीटें बढ़ानी होंगी. दूसरी ओर, तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन पूरा जोर लगा रहा है कि पिछली बार जैसा प्रदर्शन दोहराया जा सके. जिले में जनता के बीच कई मुद्दे गूंज रहे हैं — शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति, भ्रष्टाचार, और स्थानीय प्रत्याशी बनाम बाहरी उम्मीदवार. कई मतदाता मानते हैं कि अब वक्त बदलाव का है और युवा नेतृत्व की जरूरत है. वहीं कुछ लोग अब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर भरोसा जता रहे हैं. कुल मिलाकर बक्सर की फिजा में राजनीति, इतिहास और जनता की उम्मीदें सब मिलकर इस चुनाव को और दिलचस्प बना रही हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News