बंद करने के नाम पर सड़कों पर मचाया गया उत्पात : राजद

Sep 5, 2025 - 04:30
 0  0
बंद करने के नाम पर सड़कों पर मचाया गया उत्पात : राजद
भास्कर न्यूज | डुमरा भाजपा के बिहार बंद कार्यक्रम के समर्थन उतरे जदयू और एनडीए के नेताओं ने बिहार बंद कराने के नाम पर सड़कों पर मचाया जमकर उत्पाद लोगों से बदसलूकी की। देश के प्रधानमंत्री के बारे मे अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी पर समुचित कानूनी कार्रवाई करने के बदले अपने चुनावी फायदे के लिए बिहार सहित पूरे देश का माहौल खराब करने पर भाजपा, जदयू सहित एनडीए के नेता तुले हुए हैं। ये बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालगंज जिला संगठन प्रभारी हरि ओम शरण नारायण ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए की गयी तथाकथित टिप्पणी के नाम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम बेवजह लेकर घसीटा जा रहा है। उनकी राजनीति छवि को धूमिल करने का प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।भाजपा जदयू सहित एनडीए के बिहार बंद के कार्यक्रम के दौरान एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़कों पर उतरकर जमकर उत्पात मचाया और राजगीरों के साथ बदसलूकी तथा जगह-जगह जोड़ जबरदस्ती की जबरन बंदी कराने के कार्यक्रम को बिहार की जनता ने पूरी तरह से नकारने का काम किया और यह बंदी का कार्यक्रम पूर्णतः विफल रहा है। हरिओम ने कहा कि बिहार की जनता अब जदयू और भाजपा के नीतियों को पूरी तरह समझ चुकी हैं ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News