बंगाल चुनाव 2026 से पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी, डॉक्टर और एसबीआई के पूर्व जीएम

Jan 22, 2026 - 18:30
 0  0
बंगाल चुनाव 2026 से पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी, डॉक्टर और एसबीआई के पूर्व जीएम

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले तीन महत्वपूर्ण लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए हैं. इनके नाम आलोकेश प्रसाद रे, डॉ तपन कुमार रे और जयप्रकाश मिश्र हैं. सभी 3 लोगों को बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने पार्टी की सदस्यता दिलायी.

आलोकेश प्रसाद रे, डॉ तपन कुमार रे और जयप्रकाश मिश्र ने थामा भाजपा का झंडा

आलोकेश प्रसाद रे एजुकेशन डिपार्टमेंट के पूर्व सीनियर स्पेशल सेक्रेटरी हैं. डॉ तपन जाने माने डॉक्टर हैं. जयप्रकाश मिश्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व जेनरल मैनेजर हैं. वह जाने-माने शिक्षाविद भी हैं. उनके पिता घनश्याम मिश्र उत्तर बंगाल में ट्रेड यूनियन के बड़े नेता थे. इन सभी ने आज कोलकाता में भाजपा का झंडा थामा.

शमिक भट्टाचार्य ने दिलायी बीजेपी की सदस्यता

राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में इन लोगों को पार्टी में शामिल करवाया. भाजपा में शामिल होने वाले इन लोगों ने कहा कि बंगाल आज जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, लोग उससे मुक्ति चाहते हैं. बंगाल की जनता प्रदेश में अब बदलाव चाहती है. इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल में समग्र परिवर्तन की उम्मीद में भाजपा का झंडा थाम रहे लोग – शमिक भट्टाचार्य

इस मौके पर शमिक भट्टाचार्य ने समाज के अलग-अलग सेक्टर से आये खास लोगों का बीजेपी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समाज के अलग-अलग सेक्शन के लोग प्रदेश में समग्र परिवर्तन, सुशासन और विकास की उम्मीद में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव 2026 में परिवर्तन होकर रहेगा, उत्तर बंगाल में बोले शमिक भट्टाचार्य

शमिक भट्टाचार्य ने आइ-पैक के निदेशक प्रतीक को बताया बाहरी

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शमिक ने दायर की जनहित याचिका

बंगाल चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की 35 सदस्यीय समिति की घोषणा

The post बंगाल चुनाव 2026 से पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी, डॉक्टर और एसबीआई के पूर्व जीएम appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief