प्रेम-प्रसंग में हुई थी संतोष की हत्या, प्रेमिका गिरफ्तार:भोजपुर में देर रात मिलने पहुंचा था; कमरे में पहले से दूसरा प्रेमी मौजूद था, दोनों ने मिलकर मार डाला

Sep 4, 2025 - 08:30
 0  0
प्रेम-प्रसंग में हुई थी संतोष की हत्या, प्रेमिका गिरफ्तार:भोजपुर में देर रात मिलने पहुंचा था; कमरे में पहले से दूसरा प्रेमी मौजूद था, दोनों ने मिलकर मार डाला
भोजपुर पुलिस ने संतोष चौधरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। प्रेम-प्रसंग में संतोष की हत्या हुई थी। इस मामले में प्रेमिका आरती देवी की गिरफ्तारी हुई है। साथी मंगरू चौधरी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जो बक्सर जिले का रहने वाला है। घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के सहसपुरा गांव की है। पुलिस के मुताबिक आरती देनी का आरती देवी का अफेयर गांव के संतोष चौधरी और बक्सर निवासी मंगरू चौधरी से था। 30 अगस्त की रात संतोष अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। मंगरू वहां पहले से मौजूद था। दोनों को साथ देखकर संतोष भड़क उठा और आपत्ति जताई। विवाद पढ़ने पर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को मलारी नदी के पास फेंक दिया। मंगलवार की सुबह भगवान टोला के पास नदी से शव मिला। भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पूछताछ के दौरान आरती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि हत्या में मंगरू चौधरी भी शामिल था। मृतक संतोष चौधरी (38 वर्ष) सहसपुरा गांव रहने वाला था। 30 अगस्त की रात करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर किसी ने फोन किया था। जिसके बाद वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। अगले दिन छोटे भाई सूरज कुमार ने चरपोखरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी की तलाश में छापेमारी चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शामिल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ल गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News