प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मिलेगा मुद्रा लोन: एलडीएम

Aug 24, 2025 - 04:30
 0  0
प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मिलेगा मुद्रा लोन: एलडीएम
भास्कर न्यूज | नोखा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) द्वारा 22 जुलाई 2025 से संचालित निःशुल्क आवासीय 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 22 अगस्त 2025 को हुआ। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक शैलेश कुमार एवं जिला विकास प्रबन्धक सुनील कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों में प्रमाण पत्र वितरण किया गया। संस्थान के निदेशक राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे। इसमें मुख्य रूप से नौहट्टा प्रखण्ड से लगभग 25 एवं विभिन्न प्रखंडों से लगभग 10 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षिका तबस्सुम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता विकास से संबंधित जानकारी भी दी गई। अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेश कुमार ने कहा कि सिलाई जीविका का एक अच्छा माध्यम है। यदि किसी प्रशिक्षणार्थी को अपना व्यवसाय स्थापित करने में धन की आवश्यकता हो तो बैंक वित्तीय सहायता के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यदि बैंक से ऋण की आवश्यकता हो तो आरसेटी से लोन प्रार्थना पर भरवाकर सम्बन्धित बैंक एवं शाखा में भेजवाएं। बैंक आपकी हरसंभव मदद करेगा। मौके पर विकास प्रबन्धक सुनील कुमार, प्रियांशु कुमार, रूस्तम अली, एजाज अहमद, बिन्दु देवी, फुलवा कुमारी, पूनम कुमारी, लीलावती कुमारी, प्रतिमा, मनवती, बबिता, एस्टर, मनिता, उतमी, चिन्ता, मीना, ममता, आलम आरा, फरजाना, नीतू देवी, धर्मशीला, सरिता, गीता देवी आदि शामिल थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News