प्रचार रथ पर हमला, पीएम का पोस्टर फाड़ने की कोशिश:कार्यक्रम के बाद लौट रहा था रथ, रास्ते में बाइक सवार 4 बदमाशों ने घेरा

Sep 29, 2025 - 00:30
 0  0
प्रचार रथ पर हमला, पीएम का पोस्टर फाड़ने की कोशिश:कार्यक्रम के बाद लौट रहा था रथ, रास्ते में बाइक सवार 4 बदमाशों ने घेरा
गयाजी के फतेहपुर प्रखण्ड में रविवार की देर शाम भाजपा के प्रचार रथ पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर जिले का माहौल गरमा दिया। घटना पहाड़पुर जमहेता सड़क मार्ग पर हुई। बताया जाता है कि प्रचार वाहन विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम पूरा कर अपने गंतव्य को लौट रहा था। तभी रास्ते में पोस्टर फाड़ने की घटना को अंजाम दिया गया। मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रथ को जयपुर, धरहारा, चरोखरी सहित कई क्षेत्रों में प्रचार कार्य के लिए भेजा गया था। देर शाम लौटते समय पहाड़पुर रेलवे फाटक के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और वाहन चालक से अभद्रता करने लगे। जब चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को फाड़ने का प्रयास किया और तेजी से भाग निकले। घटना की सूचना तुरंत फतेहपुर थाना को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मोहन कुमार ने पुलिस दल को मौके पर भेजा। हालांकि तब तक प्रचार वाहन वहां से निकल चुका था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में देर शाम तक किसी की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग भाजपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था और चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाली है। पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावरों की पहचान जल्द होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहीं मंडल अध्यक्ष का कहना है कि वारदात को राजद समर्थकों ने अंजाम दिया है। स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह रही है। गौरतलब है कि बीते वर्ष उपचुनाव के दौरान हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के प्रचार वाहन को इमामगंज थाना क्षेत्र नुकसान पहुंचाया गया था। उस दौरान भी पोस्टर फाड़ने की घटना को अंजाम दिया था। इसके विरोध में हम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बीते दिनों भी एक एनडीए समर्थक के घर पर देर रात ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News