पूर्णिया में सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की को 2 गोली मारी गई। पहली गोली बांह को चीरते हुए सीने में फंस गई। दूसरी पैर में लगी। वारदात के वक्त मां खाना बना रही थी। बेटी के चीखने की आवाज सुनकर वो दौड़ी। बेटा हाथ में पिस्टल लिए घर से भाग रहा था। इसके बाद लड़की को GMCH पूर्णिया लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान छोटी कुमारी केसरी (27) के रूप में हुई है। पिता ने बताया कि 'बेटी का बेटे विक्रम (30) के दोस्त से अफेयर चल रहा था। पुलिस के मुताबिक भाई उसे समझा रहा था, लेकिन बहन अपने प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद भाई ने गुस्से में उसकी हत्या कर दी।' भाई ने पहले से हत्या की प्लानिंग कर रखी थी। वो इसके लिए पिस्टल लेकर आया था और घर में छिपा दी थी। उसी से विक्रम ने अपनी बहन को गोली मार दी। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी बाजार की है। ढाई साल से चल रहा था अफेयर छोटी सुधीर केसरी की बेटी है और 4 बहनों में सबसे छोटी है। पिता ने बताया कि 'वो ग्रेजुएशन कर रही थी। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान बेटी का एक लड़के के अफेयर हो गया। पिछले ढाई साल से बेटी का अफेयर चल रहा था। अफेयर में लड़की 2 बार घर से भाग चुकी थी। इसी कारण भाई नाराज चल रहा था। मां ने भी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन छोटी कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी। छोटी कमरे में अकेली थी, इसी दौरान विक्रम ने छोटी पर गोली चला दी।' पिता बोले- मैं समोसा लाने गया था वारदात के समय पिता बाजार से समोसे लेने गए थे। समोसे लेकर लौटने पर बेटी को नाजुक हालत में पाया। इसके बाद पिता छोटे बेटे के साथ बेटी को लेकर पूर्णिया GMCH पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी थाने के पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में जुट गई है। मां किचन में खाना बना रही थी घटना के वक्त छोटी की मां किचन में खाना बना रही थी। दोनों भाई-बहन में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और शायद इसी दौरान भाई ने घर में छुपाकर रखी पिस्टल निकाली और बहन को गोली मार दी। गोली लड़की के बाह को चीरती हुई सीने में जा लगी। गोली की गूंज सुनकर किचन में खाना बना रही मां दौड़कर कमरे में पहुंची। खून से लतपथ बेटी को कमरे में तड़पता हुआ पाकर मां ने शोर मचाया। जिसके बाद आरोपी भाई पिस्टल लिए घर से भाग निकला। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि 'गोली लड़की के भाई विक्रम केशरी ने मारी है। परिजन और आसपास के लोगों ने घटना की पुष्टि की है। परिजन की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। पिता के फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।' ----------------------- ये खबर भी पढ़ें बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या, आंख फोड़ी, गला काटा:पटना में बर्थ-डे के नाम पर भाइयों ने बुलाया; चापड़-छेनी और चाकू गिफ्ट पैकिंग करके लाए थे पटना में बहन के अफेयर से नाराज भाइयों ने प्रेमी की हत्या कर दी। वारदात दीदारगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर फतेहपुर के बीच सीताराम राजेंद्र कॉलेज के पास की है।सोमवार को प्रेमी मोहम्मद शहजादा (30) की बॉडी खेत में मिली थी। मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। पूरी खबर पढ़ें