पूर्णिया में LPG गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा:गैस रिसाव होने के बाद दोनों ओर से वाहनों को रोका, बाल-बाल बचा चालक

Aug 5, 2025 - 00:30
 0  0
पूर्णिया में LPG गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा:गैस रिसाव होने के बाद दोनों ओर से वाहनों को रोका, बाल-बाल बचा चालक
पूर्णिया में LPG गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही गैस का रिसाव होना शुरू हो गया, जिसके बाद चारों ओर अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद ड्राइवर बाल-बाल बच गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के पनोरमा सिटी NH-31 के समीप की है। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पेट्रोलिंग पुलिस, मुफस्सिल पुलिस, फायर ब्रिगेड की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद गैस के रिसाव को बंद किया जा सका और बड़ी घटना टल गई। घटना के संबंध में ट्रक चालक पांडू ने बताया कि हादसा ट्रैक्टर को बचाने की वजह से हुआ। वो बांका से LPG गैस टैंकर लेकर पूर्णिया के रास्ते गुवाहाटी जा रहा था, इसी दौरान रॉन्ग साइड से ट्रैक्टर अचानक NH पर आ गया। इसी को बचाने के लिए उन्होंने ट्रक को बाई ओर टर्न किया गया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। टैंक से लीक हो रहे गैस के रिसाव को देखते हुए NH के दोनों ओर 500 मीटर दूर से ही आने-जाने वाले वाहन को रोक दिया गया। इधर मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम, एसआई मणिलाल बैठा, शंकर साहू, नितिन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मैकेनिक की मदद से गैस लीकेज को रोका जा सका। पुलिस ने कॉल कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद LPG गैस टैंक से हो रही गैस लीकेज को रोका जा सका और बड़ी घटना टल गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News