'पीएम मोदी ने मेरे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया':समस्तीपुर से एनडीए कैंडिडेट अश्वमेघ देवी बोलीं- 2020 में हारने के बाद तैयारियों में जुट गई थी

Oct 27, 2025 - 16:30
 0  0
'पीएम मोदी ने मेरे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया':समस्तीपुर से एनडीए कैंडिडेट अश्वमेघ देवी बोलीं- 2020 में हारने के बाद तैयारियों में जुट गई थी
समस्तीपुर से एनडीए के जदयू उम्मीदवार अश्वमेघ देवी ने कहा है कि समस्तीपुर में सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। समस्तीपुर से उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत कर उनके लिए वोट मांगे। इस सीट पर उनका अब किसी से कोई टक्कर नहीं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा में मिली हार के बाद से ही मैं इस बार के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई थी। पिछले पांच साल में मैं हर उस इलाकों में गई हूं, जहां पार्टी कमजोर थी, जहां मेरा कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। ऐसे इलाकों में मैंने अपनी स्थिति मजबूत की है और अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों की संख्या बढ़ाई है। प्रधानमंत्री के आगमन का दिख रहा है असर समस्तीपुर विधानसभा सीट एनडीए की सीट शेयरिंग में जदयू के खाते में गई है। जदयू नेता और समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी अश्वमेघ देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर की धरती से की। पीएम मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचे और उन्हें नमन किया। प्रधानमंत्री की सभा के बाद एनडीए के पक्ष में यहां चुनावी माहौल और प्रबल हो गया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का दिख रहा असर अश्वमेघ देवी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई थी जिसका असर दिख रहा है। महिलाओं ने अच्छे ढंग से दीपावली मनाई और अब छठ महापर्व मना रही हैं। बिहार में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े एक सवाल पर एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि राज्य में अपराध पूरी तरह से नियंत्रण में है। महिलाएं शाम के बाद भी घर से सुरक्षित निकल रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News