पिता की शवयात्रा में जा रहे बेटे की मौत:सहरसा में अज्ञात बाइक की टक्कर से हादसा, इलाज के दौरान गई जान

Nov 18, 2025 - 15:30
 0  0
पिता की शवयात्रा में जा रहे बेटे की मौत:सहरसा में अज्ञात बाइक की टक्कर से हादसा, इलाज के दौरान गई जान
सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। पिता की शवयात्रा में शामिल होने जा रहे एक मजदूर बेटे की अज्ञात बाइक की टक्कर से मौत हो गई। घायल बेटे ने सोमवार रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। 700 मीटर दूर मौत से सामना मृतक की पहचान रामचलीतर साह (50 वर्ष), निवासी सुहथ पंचायत, अर्रंहा वार्ड-04 के रूप में हुई है।रविवार की रात उनके पिता घूरण साह (75 वर्ष) का बीमारी से निधन हो गया था। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे, रामचलीतर गांव के लोगों के साथ पैदल ही शवयात्रा लेकर श्मशान घाट जा रहे थे।घर से करीब 700 मीटर दूर बैजनाथपुर–सोनबरसा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। बेटे की मौत, पिता का दाह संस्कार छोटे बेटे ने किया घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल रामचलीतर को सौर बाजार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां सोमवार देर रात उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर दोहरी मौत का सदमा टूट पड़ा। पिता का दाह संस्कार छोटे बेटे के द्वारा कराया गया। मजदूरी कर चलाते थे परिवार रामचलीतर अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और मजदूरी कर परिवार चलाते थे। उनकी मौत से घर की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गई है। पुलिस ने शव किया कब्जे में, जांच जारी सौरबाजार थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया, अज्ञात बाइक की टक्कर से रामचलीतर साह की मौत हुई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News