पटना में DRO 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार:निगरानी की टीम ने बिहार राज्य आवास बोर्ड में पकड़ा, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे 3 लाख

Sep 26, 2025 - 20:30
 0  0
पटना में DRO 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार:निगरानी की टीम ने बिहार राज्य आवास बोर्ड में पकड़ा, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे 3 लाख
पटना में निगरानी विभाग ने शुक्रवार को बिहार राज्य आवास बोर्ड में छापेमारी की। इस दौरान डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर (DRO) रितेश कुमार वर्मा को 30 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। निगरानी DSP ने बताया कि छपरा के रहने वाले अरुण कुमार सिंह से आवास बोर्ड की जमीन का नामांतरण करने के लिए क़िश्तवार 3 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। प्लॉट नामांतरण के लिए मांगे थे रुपए परिवादी ने इस बारे में निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि छपरा में आवास बोर्ड का मेरे पिता के नाम से C16 लगभग 2 कट्ठा का प्लॉट है। इसी प्लॉट के नामांतरण के लिए रुपये की मांग डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर रितेश कुमार वर्मा की ओर से की गई है। DRO को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही टीम 30, 000 रुपए फिलहाल मांगे हैं और दशहरा पूजा के बाद बची रकम की डिमांड की गई है। इसी पहली किश्त को आज अरुण कुमार सिंह देने आए थे। रुपए लेने के दौरान ही निगरानी की टीम ने राज्य आवास बोर्ड स्थित इनके दफ्तर में छापेमारी की और 30, 000 घूस के रुपए के साथ पकड़े गए। फिलहाल पूछताछ में इन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया है। अलग अलग जवाब दिए हैं। फिलहाल इन्हें गिरफ्तार कर के आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News