नेपाल सीमा से सटे सीतामढ़ी में हैजा का अलर्ट:सदर अस्पताल में विशेष टीम गठित, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- साफ-सफाई का ध्यान रखें

Sep 4, 2025 - 20:30
 0  0
नेपाल सीमा से सटे सीतामढ़ी में हैजा का अलर्ट:सदर अस्पताल में विशेष टीम गठित, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- साफ-सफाई का ध्यान रखें
बिहार के सीतामढ़ी में नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में हैजा फैलने की खबर के बाद प्रशासन सतर्क है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से अलर्ट जारी किया है। नेपाल सीमा से लगे बैरगनिया, मेजरगंज, सोनबरसा, परिहार और सुरसंड के स्वास्थ्य केंद्रों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सदर अस्पताल में चार डायरिया मरीजों का गहन परीक्षण किया गया है। सोमवार को ओपीडी में 800 से अधिक मरीज पहुंचे। इनमें पेट दर्द, उल्टी-दस्त और डायरिया के रोगी शामिल थे। अस्पतालों में दवाओं- संसाधनों का अतिरिक्त डोज नेपाल के वीरगंज, पोखरिया और कलईया में हैजा फैलने की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन ने अस्पतालों में दवाओं और संसाधनों का अतिरिक्त स्टॉक उपलब्ध करा दिया है। खुले भोजन से करें परहेज, पीएं उबला पानी एक विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया है। यह टीम एंबुलेंस के साथ आपात स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से उबला हुआ पानी पीने की अपील की है। खुले में रखे भोजन से बचने और हाथ धोने की आदत डालने की सलाह दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News