नून रोटी खाएंगे पर...जब होटल मैनेजमेंट की डिग्री लिए छात्र का अरमान अभिशाप बना
Begusarai News: किसी भी युवक का सपना होता है कि पढ़ाई के बाद वह अच्छी सैलरी वाली नौकरी करे. लेकिन, जब अरमान पर पानी फिर जाए और सारे सपने चकनाचूर हो जाएं तो वह हताश और निराश हो जाता है. होटल मैनेजमेंट किये हुए बेगूसराय के एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ जब वह एक एजेंट के चक्कर मे फंस गया. विदेश जाकर जब उसे फंसने का अनुभव हुआ तो उसके पांव तले की जमीन निकल गई. सांसद गिरिराज सिंह की पहल से वह घर वापसी में सफल रहा है, लेकिन इसकी कहानी हमारे युवाओं को सीख देने वाली है.
What's Your Reaction?