नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ:पटना में आज ऐतिहासिक समारोह, मोतिहारी से 10 हजार कार्यकर्ता रवाना

Nov 20, 2025 - 10:30
 0  0
नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ:पटना में आज ऐतिहासिक समारोह, मोतिहारी से 10 हजार कार्यकर्ता रवाना
नीतीश कुमार आज पटना के गांधी मैदान में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए पूरे राज्य से एनडीए कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं। मोतिहारी से भी बड़ी संख्या में समर्थक रवाना हुए हैं। मोतिहारी से पटना जा रहे कार्यकर्ताओं ने "नरेंद्र मोदी जिंदाबाद" और "नीतीश कुमार जिंदाबाद" के नारे लगाए। उन्होंने इस क्षण को अपने जीवन का ऐतिहासिक पल बताया और कहा कि इस खास पल के साक्षी बनना गर्व की बात है। जनता के विश्वास और उम्मीदों का सम्मान मोतिहारी के डिप्टी मेयर लाल बाबू गुप्ता ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक और कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ समारोह नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और उम्मीदों का सम्मान है।" मोतिहारी से 10 हजार लोग पटना पहुंचें बीजेपी नेता ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अकेले मोतिहारी से 10 हजार से अधिक लोग मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या दर्शाती है कि जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व और एनडीए सरकार से काफी उम्मीदें रखती है। वार्ड पार्षद संजू ने कहा कि इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार के सामने जनता से किए गए वादों को पूरा करने की चुनौती है। अधूरे कामों को तेजी से पूरा किया जाएगा। "एक-एक बूंद खून जनता के लिए समर्पित है" संजू ने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का "एक-एक बूंद खून जनता के लिए समर्पित है", और जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पटना के गांधी मैदान में होने वाला यह शपथ ग्रहण समारोह राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इसे बिहार की जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों की नई शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News