नालंदा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम:इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, 87 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का जॉइनिंग लेटर​​​​​​​ देंगे

Oct 5, 2025 - 08:30
 0  0
नालंदा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम:इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, 87 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का जॉइनिंग लेटर​​​​​​​ देंगे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज गृह जिला नालंदा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही राजगीर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के 87 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा 813 खिलाड़ियों के बीच करीब 8 करोड़ रुपए की खेल सम्मान राशि का वितरण करेंगे। हिलसा से शुरू होगी यात्रा मुख्यमंत्री सबसे पहले हिलसा पहुंचेंगे, जहां रामबाबू हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद उनका काफिला एकंगरसराय की ओर रुख करेगा, जहां एक रोड शो आयोजित किया गया है। इस्लामपुर पशु हाट मैदान में आयोजित समारोह में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सिलाव प्रखंड के नीरपुर गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। नव नालंदा हाई स्कूल नीरपुर के प्रांगण में जर्मन हैंगर से विशाल पंडाल तैयार किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों में सीएंम के दौरे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। राजगीर में खेलों को मिलेगा बढ़ावा दिन का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम राजगीर में होगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेल परिसर में निर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस अत्याधुनिक स्टेडियम के पैवेलियन और क्रिकेट मैदान का लोकार्पण किया जाएगा। यह स्टेडियम न केवल बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा, बल्कि राजगीर को खेल पर्यटन के मानचित्र पर भी स्थापित करेगा। यह कदम राज्य सरकार की खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री राजगीर सर्किट में लाभुक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की गई है। सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News