नवादा के नक्सल प्रभावित कौआकोल में चोरों का आतंक:तीन घरों से लाखों के गहने-नकदी चोरी, पुलिसिंग पर उठे सवाल

Aug 5, 2025 - 00:30
 0  0
नवादा के नक्सल प्रभावित कौआकोल में चोरों का आतंक:तीन घरों से लाखों के गहने-नकदी चोरी, पुलिसिंग पर उठे सवाल
नवादा के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला खड़सारी पंचायत के करमाटांड़ गांव का है, जहां चोरों ने बीती रात तीन घरों में सेंध लगाकर लाखों के जेवर और नकदी चुरा लिए। चोरी का शिकार बने घर सावित्री देवी, पुनिया देवी और महेश राम के हैं। चोरों ने सुनियोजित तरीके से इन तीनों घरों के दरवाजे तोड़े और सोना-चांदी के आभूषण, नकद रुपये समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ितों में सावित्री देवी ने इस बाबत कौआकोल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पहले भी हो चुकी हैं कई वारदातें गांव वालों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बरौन गांव में कुछ दिन पहले चोरों ने दो बंद घरों का ताला तोड़कर भी लाखों की चोरी की थी। वहीं, 17 जुलाई की रात बड़राजी बाजार में एक आभूषण दुकान का ताला काटकर लाखों के गहने और नकदी उड़ाए गए थे। इन लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब तक किसी भी मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे ग्रामीणों और दुकानदारों में भारी आक्रोश है। दहशत और नाराजगी का माहौल कौआकोल और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा के नाम पर भारी पुलिसबल तैनात रहता है, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News