'धान मिलरों पर दर्ज मामलों की होगी उच्च स्तरीय जांच':मोतिहारी में मंत्री प्रेम कुमार बोले-पैक्स अध्यक्षों की जिम्मेदारी सिर्फ धान खरीद तक रहेगी सीमित

Sep 15, 2025 - 12:30
 0  0
'धान मिलरों पर दर्ज मामलों की होगी उच्च स्तरीय जांच':मोतिहारी में मंत्री प्रेम कुमार बोले-पैक्स अध्यक्षों की जिम्मेदारी सिर्फ धान खरीद तक रहेगी सीमित
मोतिहारी में सहकारिता विभाग के वार्षिक कार्यक्रम में बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने अंगवस्त्र देकर मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने पैक्स अध्यक्षों को आश्वासन दिया कि धान मिलरों की गलती के लिए उन पर दर्ज किए गए मामलों की उच्च स्तरीय जांच होगी। उन्होंने इस प्रथा को बंद करने के लिए जिलाधिकारी से चर्चा करने का वादा किया। नई व्यवस्था के तहत पैक्स अध्यक्षों की जिम्मेदारी सिर्फ धान खरीद तक सीमित रहेगी। चावल से जुड़ी जिम्मेदारी एफसीआई को सौंपी जाएगी। किसानों के योगदान को किया याद प्रेम कुमार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार सहकारिता क्षेत्र में नए बदलाव ला रही हैं। उन्होंने कोरोना काल में किसानों के योगदान को याद किया। किसानों ने उस कठिन समय में भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत रखा। सहकारिता क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए 6 जुलाई 2021 को इसे कृषि विभाग से अलग किया गया। यह कदम सहकारिता क्षेत्र के तेज विकास के लिए उठाया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News