धरातल में बन रहा है बुलेट ट्रेन का यह स्‍टेशन, गहराई देखआप भी सहम जाएंगे

Sep 23, 2025 - 09:30
 0  0
धरातल में बन रहा है बुलेट ट्रेन का यह स्‍टेशन, गहराई देखआप भी सहम जाएंगे
मुंबई. बुलेट ट्रेन का बांद्रा कुर्ला काम्‍प्‍लेक्‍स में बन रहा स्‍टेशन धरातल में बन रहा है. ये स्‍टेशन पूरे बुलेट ट्रेन प्रेाजेक्‍ट का इकलौता अंडरग्राउंड स्‍टेशन है. इसकी गहराई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. 10 मंजिली इमारत के बराबर है. एनएचएसआरसीएल स्‍टेशन का निर्माण तेजी से कर रहा है. स्‍टेशन तीन फ्लोर का होगा. बुलेट ट्रेन स्‍टेशन के मुख्‍य प्रोजेक्‍ट मैनेजर यूडी सिंह ने बताया कि स्‍टेशन की खुदाई का 83 फीसदी काम हो चुका है. जो 1.08 किमी. और 66 मीटर चौड़ा होगा. बी 3 यानी सबसे निचले तल पर काम शुरू हो चुका है. उन्‍होंने बताया कि 2027 तक इस स्‍टेशन का काम पूरा हो जाएगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News