देवघर : मोहनपुर के जैप-5 में एके-47 से चली 6 गोलियां, भभुआ निवासी हवलदार शिवपूजन पाल की मौत

Nov 22, 2025 - 16:30
 0  0
देवघर : मोहनपुर के जैप-5 में एके-47 से चली 6 गोलियां, भभुआ निवासी हवलदार शिवपूजन पाल की मौत

Bullets Fired at JAP-5| आशीष कुंदन/श्रवण मंडल, देवघर/मोहनपुर : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जैप-5 कैंप के मैगजीन ड्यूटी में हवलदार शिवपूजन पाल (50) को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. एके-47 से कुल 6 गोलियां चलीं, जो हवलदार की गर्दन के ऊपर दाढ़ी के पास लगी. हालांकि, किस परिस्थिति में गोली चली, इसकी पड़ताल की जा रही है.

सबसे पहले मोहनपुर थाना का गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा

घटना की सूचना पाकर पहले मोहनपुर थाना के गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. एसपी सौरभ की क्राइम मीटिंग से निकलकर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार भी जैप-5 परिसर पहुंचे. रांची से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल के लिए निकल गयी है. जैप-5 के समादेष्टा दीपक कुमार भी यहां नहीं थे. मामले की सूचना पाकर वह भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच रहे हैं.

बिहार के भभुआ के रहने वाले थे मृतक हवलदार शिवपूजन पाल

मृतक हवलदार बिहार के भभुआ जिले के रहने वाले थे. हवलदार को 6 गोलियां लगी हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस संबंध में कोई कुछ नहीं बता रहा है. कहा जा रहा है कि हथियार की सफाई करते समय गोली चल गयी. बहरहाल, जांच के बाद ही गोली चलने के कारणों का पता चल पायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bullets Fired at JAP-5: जैप-5 की आंतरिक जांच जारी

मीडियाकर्मियों को गेट पर ही रोक दिया गया. अंदर जाने नहीं दिया जा रहा. पता चला है कि शिवपूजन की ड्यूटी मैगजीन पर थी और आज ही वह एके-47 लेकर ड्यूटी पर तैनात हुए थे. समाचार लिखे जाने तक मोहनपुर थाना की पुलिस जांच में जुटी है. वहीं, जैप-5 की आंतरिक जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें

Deoghar News : बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, पांच हजार से अधिक लोगों ने कूपन लेकर की पूजा

Deoghar news : एटीएम में फंसा कार्ड, मदद के बहाने 65200 रुपये उड़ाये

Deoghar News : कला प्रदर्शनी में रचनात्मकता का अनूठा प्रदर्शन, बच्चों ने कैनवास में भरे रंग

Deoghar News : रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ शुरू, देवी दु्र्गा की भक्ति में डूबे 42 देशों के श्रद्धालु

The post देवघर : मोहनपुर के जैप-5 में एके-47 से चली 6 गोलियां, भभुआ निवासी हवलदार शिवपूजन पाल की मौत appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief