दीपावली की रात भागलपुर के सुल्तानगंज में एक घर में आग लग गई। पटाखे की चिंगारी से लगी आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए, लेकिन अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। घटना सोमवार देर रात सुल्तानगंज प्रखंड के नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड सात स्थित मिर्जापुर गांव में हुई। अज्ञात लोगों के छोड़े गए पटाखों की चिंगारी या बम के धमाके से मिर्जापुर निवासी पिंटू कुमार के घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गृह स्वामी पिंटू कुमार की नींद खुल गई। उन्होंने तुरंत अपने सोए हुए परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाला। आग तेजी से फैलती गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग पीड़ित मकान मालिक पिंटू कुमार गुप्ता ने बताया कि दीपावली की देर रात बम फेंकने से उनके घर में आग लगी, जिसमें लाखों की संपत्ति जल गई। आग लगने पर आसपास के लोगों ने तुरंत बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद से पिंटू कुमार का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहा है।