लालपुर काली मंदिर में भव्य महाआरती:वाराणसी के पंडितों ने कराई, हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल

Oct 22, 2025 - 00:30
 0  0
लालपुर काली मंदिर में भव्य महाआरती:वाराणसी के पंडितों ने कराई, हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड की चौथम पंचायत के लालपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माता काली मंदिर में मंगलवार को भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती की तर्ज पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मिली जानकारी के अनुसार काली मंदिर में वाराणसी से आए विद्वान पंडित आचार्यों की वैदिक रीति से पूजा अर्चना के साथ महाआरती संपन्न हुई। यह पहली बार था जब काली मंदिर में इस तरह की महाआरती का आयोजन किया गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। स्थानीय कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, पंकज मणि, ललन कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, अमृतेश सिंह, अंकित सिंह और पिन्टू सहित कई अन्य लोग व्यवस्था से जुड़े रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News