दरभंगा में मारपीट, 6 लोग घायल:25 बदमाशों के घर में घुस कर हमला करने का आरोप, कहा- रिवॉल्वर दिखाकर डराया
दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के कोठिया पंचायत के बाजितपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर झड़प हो गई। दोपहर करीब 1 बजे 20 से 25 की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावर कपिलेश्वर महतो के घर पहुंचे और अचानक लाठी-डंडे व हथियार से हमला बोल दिया। घटना में कपिलेश्वर महतो, उनके दो बेटा अमरनाथ महतो व शिवनाथ महतो समेत परिवार की महिलाएं निर्मला देवी और पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलावरों के पास रिवॉल्वर भी था। हमले के दौरान एक हमलावर का हथियार गिर गया, जिसे वह उठाकर भाग निकला। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से एक हमलावर को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। घायल कपिलेश्वर महतो का सिर फट गया है। जबकि उनके बेटे अमरनाथ और शिवनाथ के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। अचानक अपराधी घर में घुस आए और पिटाई की अमरनाथ महतो ने बताया कि “हम लोग दोपहर में खाना खाकर सो रहे थे, तभी अचानक अपराधी घर में घुस आए और पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों के पास हथियार भी थे। करीब 25 लोग आए थे। उनमें से एक को हमलोगों ने पकड़ लिया।”वहीं बुजुर्ग कपिलेश्वर महतो ने कहा, “साइकिल की चैन और क्रैक से मारने के कारण मेरा सिर फट गया। बेटों को भी पीटा गया। कई बार रिवॉल्वर दिखाकर डराया गया।” ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला आपसी जमीन विवाद से जुड़ा है। कपिलेश्वर महतो और उनके परिजनों के बीच ढाई कट्ठा जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा है। मामला टाइटल सूट तक गया था, जिसमें कपिलेश्वर महतो के पक्ष में डिग्री मिली हुई है। इसके बावजूद विवाद खत्म नहीं हुआ और आज इसने खूनी रूप ले लिया। 25 लोगों ने मिलकर हमला किया पीड़ित परिवार ने बताया कि हमले में उनके ही रिश्तेदार शामिल थे। छावन गांव का रहने वाला अनुराग चौधरी, चचेरा भाई राजा बाबू (जन वितरण प्रणाली विक्रेता), आलोक उर्फ छोटू सहित करीब 20-25 लोगों ने मिलकर हमला किया। ग्रामीणों के अनुसार, हमलावरों ने पहले से रणनीति बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस करीब 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। बाद में पुलिस ने घायल परिजनों और पकड़े गए अपराधी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। घर में बांध कर मारपीट करने का आरोप घायल की पहचान सुमित कुमार पासवान के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह रास्ते से घूमने जा रहा था। इसी दौरान देखा कि कुछ लोगों के बीच मारपीट हो रही है। वह गाड़ी रोककर देखने गया, तभी वहां मौजूद लोगों ने बिना पूछताछ उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसे पकड़कर घर में बांध दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को डीएमसीएच भेजा। घायल की मां सुनीता देवी ने बताया कि वे रिश्तेदारी में गई हुई थीं। इसी बीच कुछ लोगों ने उनके बेटे को पकड़कर मारपीट की और घर में बंद कर दिया। बाद में थाना पुलिस ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया और उन्हें सूचना दी। सुनीता देवी ने कहा कि उनके पति की मौत 11 साल पहले हो चुकी है और वे देहरादून में अपने बेटे के साथ रहती हैं। चार महीने पहले ही गांव आई थीं। मेला घूमने जा रहे बेटे के साथ यह घटना घटी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले भी उनके परिवार के साथ विवाद हो चुका है। इस घटना में किसने हमला किया, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0